नाहन : ईदगाह में पढ़ी गई ईद उल फितर की नमाज, एक दूसरे के गले लग कर दी ईद की मुबारकबाद

    0
    417

    नाहन : ऐतिहासिक शहर नाहन में ईद उल फितर की नमाज ईदगाह में पढ़ी गई। ईद की नमाज कच्चा टैंक स्थित जामा मस्जिद के मौलवी अब्दुल रऊफ ने अदा करवाई। इस दौरान मुल्क की अमन शांति के लिए दुआ मांगी गई।

    मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान का महीना पवित्र महीना माना जाता है इसके बाद आने वाली ईद ईद उल फितर के नाम से मनाई जाती है ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा करते हैं। मौलाना अब्दुल रऊफ ने कहा कि इस बार ईद उल फितर की नमाज सामूहिक रूप से पढ़ी गई और मुल्क की अमन शांति के लिए दुआ मांगी गई। उन्होंने कहा कि बार-बार यह मौका जीवन में आए और आपसी भाईचारा हमेशा बना रहे। ईद के इस पावन मौके पर लोगों ने एक दूसरे के गले लग कर ईद की मुबारकबाद दी।

    इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई देने पहुंचे विधायक अजय सोलंकी ने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद उल फितर की बधाई दी और कहा कि आज का दिन मुस्लिम समाज के लिए अहम है। सोलंकी ने कहा कि सभी समुदाय के लोगों के बीच आपसी भाईचारा बना रहे और देश प्रदेश तरक्की की तरफ बढ़े यह कामना की जाती है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here