नाहन : पूर्व विधायक व बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ राजीव बिंदल ने कहा है कि नाहन सीवरेज प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलना पूर्व सरकार के समय किए गए प्रयासों का नतीजा है। मौजूदा सरकार ने सैद्धान्तिक स्वीकृति को सिर्फ MOU के रूप में बदला है।
नाहन में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि पूर्व सरकार के समय में सीवरेज प्रोजेक्ट के लिए प्रयास किए गए। जिसके लिए तीन बार DPR में संशोधन किया। साथ और कई बार यहां फ्रांस की कंपनी का विजिट भी करवाया गया। बिंदल ने कहा कि पूर्व सरकार के समय में ही 140 करोड़ की के इस प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक मंजूरी मिल पाई थी। मौजूदा सरकार ने सिर्फ सैद्धांतिक मंजूरी को MOU के रूप में बदला है बिंदल ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलना शहर वासियों के लिए खुशी की खबर है।
राजीव बिंदल ने यह भी कहा कि पूर्व सरकार के समय में ही नाहन शहर के लिए करोड़ो रुपए की गिरी पेयजल योजना का पानी पहुंचा था और माकुल मात्रा में पेयजल सप्लाई होने के बाद ही सीवरेज की कल्पना यहां संभव थी।