Tuesday, January 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

नारग में निपुण मेले में शिक्षकों ने सीखी गुणात्मक शिक्षा की बारीकियां

नाहन : जिला सिरमौर के शिक्षा खंड नारंग में समग्र शिक्षा परियोजना के अंतर्गत चल रही अध्यापकों की पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन निपुण मेले का रोल मॉडल पेश किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सोमदत्त तोमर बीआरसी एवं जिला प्राथमिक शिक्षा संघ के कोषाध्यक्ष नारायण दत्त शर्मा मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि द्वारा निपुण मेले के सभी छः स्टॉल का अवलोकन किया गया। उन्होंने बातचीत करते हुए मेले की पूर्ण जानकारी ली। स्त्रोत व्यक्ति नरबीर पंवार व दीक्षित कुमार ने अपनी-अपनी अहम भूमिका निभाई। नरबीर पंवार द्वारा जानकारी दी गई कि इस मेले में बच्चो का नामांकन, शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणित की पूर्ण जानकारी एवम बच्चो का स्तर किस तरह जांचा जाय का रोल मॉडल अध्यापको ने पेश किया ।

इस कार्यशाला में आए सभी अध्यापकों ने अपनी-अपनी अहम भूमिका निभाई। अध्यापकों के लिए निपुण मेले का समापन बहुत ही मनोरंजक और व्यंग्य पूर्ण रहा । कुछ अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा बहुत सुंदर एवं सराहनीय रोल प्ले किया गया। मेले के समापन पर नरेश दत्त शर्मा सीएचटी द्वारा मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया गया।