Monday, January 13, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

25 हजार नौकरियां, 15 श्रेणी के कर्मियों की सैलरी बढ़ी, 53413 करोड़ का बजट पेश

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को 53413 करोड़ करोड़ रुपए का वार्षिक बजट पेश कर दिया। सीएम ने बजट भाषण में कहा कि राजस्व प्राप्तियां 42,404 करोड़ रहने का अनुमान है। सुक्खू ने कहा कि प्रति 100 रुपए में सैलरी पर 26, पेंशन पर 16, ब्याज पर 10, ऋण पर 10, संस्थानों की ग्रांट पर 9, शेष 39 रुपए पूंजीगत कार्य पर व्यय होंगे। बजट में ऐलान हुआ है कि वित्त बजट में सरकार 30 हजार विभिन्न फंक्शनल पदों को भरेगी। उधर, ओपीएस को लेकर बजट में सरकार ने कोई जिक्र नहीं किया है, जिसकी कर्मचारियों को बड़ी आस थी। हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इसका ऐलान पहले ही कर चुके हैं कि हिमाचल में ओपीएस की बहाली हो गई है, लेकिन कर्मचारी इस पर बजट में कुछ चाहते थे, लेकिन बजट भाषण में कुछ नहीं कहा गया।

  • बजट की मुख्य बातें
  • मजदूरों की दिहाड़ी में 25 रुपए का इजाफा, 350 से बढ़ाकर 375 किया
  • विधायक क्षेत्र विकास निधि 2 करोड़ से बढ़ाकर 2.10 करोड़ की
  • विधायक ऐच्छिक निधि 12 लाख से बढ़ाकर 13 लाख किया गया
  • शराब की प्रति बोतल पर 10 रुपए का कउ-सेस लेगी सरकार, सरकार को 100 करोड़ सालाना कमाई होगी
  • पैरा वर्कर्ज का मानदेय बढ़ा
  • आंगनाबाड़ी कार्यकर्ताओं 500 रुपए बढ़े, 9500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे
  • मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 6600 रुपए देगी सरकार
  • आंगनबाड़ी सहायिकाओं 5200 रुपए महीना
  • आश वर्कर्ज के पांच सौ रुपए बढ़ाए
  • सिलाई अध्यापिकाओं का मानदेय 500 रुपए बढ़ा
  • स्कूलों के जलवाहकों को 4400 प्रतिमाह
  • पंप आपरेटर 6000 हजार महीना देगी सरकार
  • दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी 375 रुपए होगी
  • आउटसोर्स कर्मचारियों को 11,250 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे
  • एसएमसी अध्यापकों की सैलरी 500 रुपए बढ़ी
  • प्राथमिक कृषि सहकारी संस्थाओं के रिकार्ड का कम्प्यूटीरकरण किया जाएगा
  • विभिन्न विभागों में पूर्व सैनिकों के लिए 15 फीसदी आरक्षण
  • लैंड सीलिंग एक्ट में बेटियों की भी हिस्सेदारी
  • जीएसटी एनहासमेंट प्रोजेक्ट शुरू होगा, अतिरिक्त राजस्व आएगा
  • खनन से राजस्व बढ़ाएगी सरकार, आम जनता पर नहीं पड़ेगा प्रभाव
  • युवाओं को रोजगार की गारंटी, मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना शुरू होगी
  • युवाओं को विदेशों में रोजगार उपलब्ध करवाएगी सरकार
  • मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगी सरकार
  • नशे से अर्जित संपत्ति जब्त होगी, सरकार कड़े कदम उठाएगी सरकार
  • पुलिस कर्मचारियों को आवास उपलब्ध करवाएगी सरकार
  • पर्यटकों और आम नागरिकों के लिए खुलेगा शिमला का बैंटनी कैसल
  • प्रदेश के हर शहर में शुरू होगा हिमाचल उत्सव
  • नशा मुक्ति केंद्रों में खेल जागरूकता शिविर चलेंगे
  • पैरा वर्कर्ज का मानदेय बढ़ा
  • आंगनाबाड़ी कार्यकर्ताओं 500 रुपए बढ़े, 9500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे
  • मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 6600 रुपए देगी सरकार
  • आंगनबाड़ी सहायिकाओं 5200 रुपए महीना
  • आश वर्कर्ज के पांच सौ रुपए बढ़ाए
  • सिलाई अध्यापिकाओं का मानदेय 500 रुपए बढ़ा
  • स्कूलों के जलवाहकों को 4400 प्रतिमाह
  • पंप आपरेटर 6000 हजार महीना देगी सरकार
  • दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी 375 रुपए होगी
  • आउटसोर्स कर्मचारियों को 11,250 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे
  • एसएमसी अध्यापकों की सैलरी 500 रुपए बढ़ी
  • शिमला-मटौर फोरलेन कहीं पर भी टूलेन नहीं बनेगा, केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने दी मंजूरी
  • मुख्यमंत्री सडक़ एवं रखरखाव योजना, एक साल में 200 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान
  • स्वरोजगार और स्टार्टअप के साथ राजीव गांधी स्वरोजगार योजना बनेगी
  • इलेक्ट्रिक टैक्सी पर सबसिडी: डीज़ल टैक्सी को ई-टैक्सी में बदलने के लिए आपरेटर्ज को 50 प्रतिशत सबसिडी देगी सरकार
  • सिंगल विंडो खत्म: निवेश के लिए सिंगल विंडो खत्म, प्रदेश में बनेगा ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन
  • शिमला-मटौर फोरलेन कहीं पर भी टूलेन नहीं बनेगा, केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने दी मंजूरी
  • जल शक्ति विभाग में नौकरियां, विभिन्न श्रेणियों के पांच हजार पद भरेगी सरकार
  • 373 करोड़ रुपए से हिमाचल में बनेगा नया शहर
  • मनरेगा योजना के तहत मनरेगा दिहाड़ी को 212 से बढ़ाकर 240 रुपए
  • मनरेगा के तहत ट्राइबल एरिया में मिलने वाली दिहाड़ी अब 294 रुपए किया
  • मनरेगा दिहाड़ी बढऩे से 100 करोड़ अतिरिक्त खर्च होगा
  • पंचायत और नगर निकाय जन जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी
  • मेयर को 20 हजार को रुपए मानदेय, डिप्टी मेयर को 1500 रुपए मानदेय, पार्षद को 7000 प्रतिमाह
  • अनाथ बच्चों को हर महीने चार हज़ार
  • मनरेगा दिहाड़ी बढ़ी, अब मिलेंगे 240 रुपए
  • 75 हज़ार दुकानदारों को ब्याज में राहत
  • पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ा
  • नगर निकाय प्रतिनिधियों का मानदेय भी बढ़ाया
  • क्षेत्र आधारित हिम उन्नति कृषि योजना, पूरे प्रदेश में क्लस्टर बनेंगे
  • दूध उत्पादन, मोटा अनाज, दालें और प्राकृतिक खेती के लिए अलग से क्लस्टर बनेंगे
  • दूध आधारित अर्थव्यवस्था के लिए हिम गंगा योजना, दुग्ध उत्पादकों को दूध के उचित दाम मिलेंगे, 500 करोड़ बजट
  • खिलाडिय़ों के लिए 120 से बढ़ाकर 200 रुपए डाइट मनी होगी
  • विधवा पेंशन सुविधा में आय सीमा खत्म, दिव्यांगों को राहत भत्ता
  • 40 हजार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन
  • घर बनाने के लिए मुख्यमंत्री विधवा एंव एकल नारी आवास योजना, घर बनाने के लिए डेढ़ लाख मिलेंगे
  • 20 हजार मेधावी बेटियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी, 25 हजार रुपए देगी सरकार
  • भाखड़ा घाट में पर्यटक और उत्कृष्ट केंद्र बनेगा, 2023 तक काम पूरा किया जाएगा
  • मेडिकल कालेज आईजीएमसी, टांडा, हमीरपुर, चंबा, नाहन में रोबोटिक सर्जरी, 100 करोड़ खर्च किए जाएंगे
  • हमीरपुर, चंबा, नाहन मेडिकल कालेज का लोकार्पण अगले साल, 100 करोड़ खर्च किए जाएंगे
  • प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में अपग्रेड एमर्जेंसी मेडिसन डिपार्टमेंट बनेगा। एक बिस्तर पर एक से ज्यादा मरीज नहीं होंगे। स्टाफ बढ़ेगा।
  • डेढ़ सौ करोड़ से 50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर सेंटर बनेंगे
  • प्रत्येक हलके में स्वास्थ्य संस्थान को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। हर संस्थान में एक से लेकर 34 टेस्ट किए जाएंगे
  • हमीरपुर में कैंसर केयर के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस। न्यूकिलर मेडिसन सेंटर बनेगा
  • नाहन, चंबा, हमीरपुर मेडिकल कालेज में नर्सिंग कालेज बनेगा
  • स्वास्थ्य क्षेत्र 3139 करोड़ खर्च किए जाएंगे
  • शिक्षकों के खाली पद भरे जाएंगे, चल रहे स्कूलों अध्यापकों, खेल, पुस्तकालय अपग्रेड होंगे
  • प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खुलेंगे, सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी, स्वीमिंग पूल बनेंगे। इस पर 300 करोड़ खर्च होंगे
  • कंपीटीटिव एग्जाम के लिए नेशनल लेवल के पुस्तकालय अटैच होंगे
  • कालेजों में दो बार मेले लगेंगे, स्पेशल प्लेसमेंट ड्राइब चलेगी
  • प्रत्येक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लाइब्रेरी रूप बनेगे
  • मेधावी बच्चों को दस हजार टैबलेट मिलेंगे
  • सभी सरकार स्कूलों में डेस्क मिलेंगे, नीचे नहीं बैठेंगे बच्चे
  • खिलाडिय़ों के लिए 120 से बढ़ाकर 200 रुपए डाइट मनी होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here