नाहन : होली के दिन नाहन के धौलाकुआं में एक दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पहले यह मामला दुर्घटना से जुड़ा लग रहा था मगर पुलिस की जांच के बाद अब पूरे मामले का खुलासा हुआ है। इस पूरी वारदात को होली के दिन देर शाम अंजाम दिया गया और दो युवकों को मौत के घाट उतार दिया गया। दो गुटों में शुरू हुई बहस बाजी खूनी झड़प में तब्दील हो गई और मामला दो युवकों की हत्या तक पहुंच गया।
मीडिया से बात करते हुए SP सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि जांच में यह खुलासा हुआ है कि पहले यहां दो गुटों टोकियो गांव के समीप खूनी झड़प हुई थी और उसके बाद जब एक गुट के युवक अपने घर लौट रहे थे तो दूसरे गुट के युवकों ने XUV गाड़ी से बाईक सवार 3 युवकों टक्कर मार दी जिसमें मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
SP ने कहा कि पुलिस ने पहले मामले में धारा 279, 337 और 304 के तहत मामला दर्ज किया था क्योंकि मामला सड़क दुर्घटना से जुड़ा लग रहा था। मगर जब जांच आगे बढ़ी तो इसमें नए खुलासे होते गए और पुलिस ने अब हत्या का मुकदमा दर्ज कर 4 युवकों की गिरफ्तारी की गई है।
एसपी सिरमौर ने बताया कि पुलिस ने इस पूरे मामले की गहनता से जांच की है। सीसीटीवी फुटेज में भी यह पाया गया कि एक्सयूवी गाड़ी में सवार तीन युवकों द्वारा बाइक पर जा रही युवकों का पीछा किया जा रहा था और धौलाकुआं के समीप इस बाइक को गाड़ी से टक्कर मार दी गई जिसमें मौका पर ही दो युवकों की मौत हो गई। घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे है। पुलिस ने एक्सयूवी गाड़ी में सवार तीन युवकों के अलावा एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया है इसलिए वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों को दोषी जगह पहुंचाने में मदद की थी।
पुलिस अब गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस को उम्मीद है कि पुलिस रिमांड के दौरान मामले से जुड़े कुछ और खुलासे भी हो सकते है।