नाहन : बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में हिंदू विचारधारा वाली पार्टी को हराकर वह सत्ता में आए है।
नाहन में मीडिया से बात करते हुए डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि हिमाचल में उन्होंने हिंदू विचारधारा वाली पार्टी को हराकर सत्ता हासिल की है। बिन्दल ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हिंदू विचारधारा का विरोध किया है और उसी विरोध के आधार पर वह सत्ता में आए है ।राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान पर समस्त हिंदू समाज को गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।