नाहन : मुख्य सचिव के निर्देशों के बाद सिरमौर जिला प्रशासन ने संभावित सूखे से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए सिरमौर जिला में लोगों के सहयोग से ठीकरी पहरे लगाए जाएंगे।
डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक के बाद विभिन्न महकमों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार सिरमौर जिला में 48 फ़ीसदी बारिश कम आंकी गई है और सूखे की संभावनाएं बढ़ गई है। उन्होंने कहा की सिरमौर जिला में पंचायत स्तर पर लोगों के सहयोग से आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए ठीकरी पहरे लगाए जाएंगे। लोग जहां वन विभाग को आगजनी की सूचना देंगे। वहीं आगजनी को रोकने में भी उनकी मदद करेंगे। डीसी ने इस बाबत वन विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं और लोगों से भी सहयोग की लगातार अपील की जा रही है ।
DC ने कहा कि जिला में इस बार पशु चारे की कमी हो सकती है ऐसे में पशुपालकों से आह्वान किया जा रहा है कि अभी से पशु चारे की व्यवस्था करनी शुरू कर चारे का भंडारण करे ताकि आवश्यकता पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि सिरमौर में अधिकतर चारा पड़ोसी राज्यों से आता है और वर्तमान में चारे के दाम भी काफी कम है। इसलिए समय रहते पशुपालकों से चारा खरीदने की अपील की जा रही है।
डीसी ने कहा कि फिलहाल सूखे से अभी तक फसलों को हुए नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। परंतु विभागीय अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं कि आने वाले समय में बारिश न होने के कारण फसलों के नुकसान का आकलन किया जाए। ताकि भविष्य में यदि सरकार अच्छा प्रदेश में सूखा घोषित करती है तो रिपोर्ट को मुआवजे के लिए सरकार को भेजा जा सके।