पांवटा साहिब : उपमंडल में ईंट के भट्ठा संचालक ने दो लोगों के खिलाफ पुलिस में लाखों रुपए के धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलजार सिंह वडवाल पुत्र जोगा सिंह वडवाल निवासी जामनीवाला, तह0 पांवटा साहिब ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि यह जामनीवाला में स्थित वडवाल ब्रिक्स कंपनी का मालिक है और किसान ट्रेडर्स कम्पनी में पार्टनर है। 7 दिसंबर 2022 को भूषण लाल पुत्र नरेश कुमार निवासी बुदीना खुर्द मुझफर नगर उत्तर प्रदेश व दिनेश कुमार उर्फ ज्ञानू निवासी किशनपुरा पांवटा साहिब के साथ मेरे भट्ठे पर आया और मुझे 30 से 32 हजार ईंट प्रति दिन की लेबर देने की पेशकश की। मुझे लेबर की जरूरत थी। दिनेश कुमार से अच्छी तरह से परिचित है।
उन्होंने बताया कि दिनेश के कहने पर इसने भूषण लाल को 80 हजार रुपए नगद बतौर ब्याना दिया और उसके बाद उसके खाते मे तीन लाख पचास हजार बैंक से आरटीजीएस किया। लेकिन उसके बाद ना ही उसने कोई लेबर दी और कई बार बोलने पर उसके बाद उसने एक लाख रुपये वापिस 27 जनवरी को बैंक खाते में डाल दिये। बकाया राशि उसने वापिस नहीं दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है