Tuesday, January 14, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

प्रदेश में मौसम का बिगड़ा मिजाज, अगले दो दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना

शिमला :  प्रदेश में एक बार फिर आसमान में बादल घिर आए, जिसके बाद लोगों में बर्फबारी और बारिश की आशा एक बार फिर उमड़ आई है। शिमला में अभी भी अच्छी बर्फबारी का इंतजार लोग कर रहे है।  ऐसे में आसमान में बादलों की दस्तक ने स्थानीय लोगों को एक नई उम्मीद दी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक मौसम के खराब बने रहने की संभावना है। प्रदेश के मध्य और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावनाएं जताई जा रही है। 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि 2 दिनों तक अभी मौसम के खराब बने रहने की संभावना है। सुरेंद्र पाल का कहना है कि इस दौरान प्रदेश के मध्य और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश -बर्फबारी देखने को मिल सकती है। हालांकि उसके बाद मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि 9 फरवरी से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है जिससे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। पिछले दिनों प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश तो कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी ने दस्तक दी, लेकिन प्रदेश के बहुत से लोगों को अभी भी बर्फबारी का इंतजार है।

ऊंचाई और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी ने जरूर कुछ राहत दी है। लेकिन शिमला समेत कई इलाकों में बर्फबारी का दीदार नहीं हो सका। अब मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और आसमान बादलों से भर गए हैं, ऐसे में लोगों में एक बार फिर बर्फबारी और बारिश की आशाएं जिंदा हो उठी हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles