पांवटा साहिब : उपमंडलाधिकारी पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रोगियों से मिलकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को पांवटा साहिब के गुंजीत सिंह चीमा ने अचानक सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने अस्पताल में भर्ती रोगियों से मिलकर उनका स्वास्थ्य जाना तथा अस्पताल में सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
एसडीएम ने अस्पताल में एक्सरे मशीन रूम व आपातकालीन वार्ड सहित लेब तथा डायलिसिस सेंटर का भी दौरा किया। एसडीएम ने अस्पताल के एसएमओ के साथ बैठक कर अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार रूप से जानकारी ली।
एसडीएम ने बताया कि सिविल अस्पताल पांवटा साहिब का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया तथा अस्पताल प्रबंधन को स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।