नाहन : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक ठेकेदार को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इसकी पहचान 40 वर्षीय अरविंद सिंह, पुत्र बचा सिंह, निवासी गांव बहुआरा हरिबंस, डाकघर राजपुर, तहसील केसरिया थाना कल्याणपुर (बिहार) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक अरविंद सिंह जोहड़ों इलाके में स्थित अंबिका अलॉयज नामक औद्योगिक इकाई में ठेकेदार के तौर पर काम करता था। अरविंद सिंह रमेश राजबर पुत्र विश्वनाथ राजबर, निवासी गांव छतीराम परतावल, बाजार एमडीजी महाराज गंज नोतनवा (उत्तर प्रदेश) के साथ रहता था।
रमेश भी अरविंद के पास ही काम करता था। पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और इसी बीच रमेश ने ठेकेदार अरविंद सिंह को लोहे की किसी चीज से मौत के घाट उतार दिया। कालाअंब पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर नाहन स्थित मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कालाअंब पुलिस हर पहलू से गहनता से छानबीन में जुटी हुई है।
एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने हत्या की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार की हत्या के मामले में आरोपी रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।