कुल्लू : ज़िला निर्वाचन कार्यालय कुल्लू की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत आज रा कन्या वरिष्ठ माध्यमिक सुल्तानपुर कूल्लु में जागरूकता शिविर का अयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में लगभग दो सौ छात्राओं ने भाग लिया। मतदान की आवश्यकता पर स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी श्याम लाल हांडा ने छात्राओं को विस्तार से बताया। 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान के लिए आवाहन किया।
इस अवसर पर प्रवक्ता जीत राणा ने युवाओं और बुजुर्गों की अधिकतम भागीदारी के लिए बच्चों को सहायता करने की अपील की । खादी बोर्ड के सहायक विकास अधिकारी विवेक शर्मा ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर चर्चा की । वच्चों ने स्लोगन के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया। शपथ ली कि 12 नवंबर को सभी वोट देने अवश्य जाएंगे। इस अवसर पर प्रवक्ता जय दर्शन रामपाल और तेजस्वी दत्त भी उपस्थित रहे।