नाहन : ऐतिहासिक शहर नाहन में आज विजयदशमी के मौके पर चौगान मैदान में पुतलों का दहन किया गया। हिमाचल बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व विधायक डॉ राजीव बिंदल ने यहां बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर पुतलों का दहन किया।
पुतलों के दहन के समय ऐतिहासिक चौगान मैदान में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। पुतला दहन के बाद यहां भव्य आतिशबाजी भी की गई। इस अवसर पर विधायक डॉ राजीव बिंदल ने शहर वासियों को दशहरा पर्व की बधाईयां दी और कहा कि दशहरे का दिन पाप के ऊपर पुण्य की जीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज के दिन यह कामना की जाती है कि पूरा हिमाचल व पूरा देश ऐसी शक्तियों से लगातार जीत कर आगे बढ़े जो देश को खंडित करती हो।