Monday, January 13, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

गिरीपार क्षेत्र की जनता के साथ जनजातीय क्षेत्र के नाम पर किया खिलवाड़ : रूपेंद्र ठाकुर

नाहन : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। रूपेंद्र ठाकुर आज नाहन में मीडिया से रूबरू हुए।

रूपेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की जय राम सरकार महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था  पर पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई आज चरम सीमा पर है आम आदमी के लिए दो वक्त की रोटी जुटा पाना भी मुश्किल हो गया है।  बेरोजगारी को लेकर भी कोई सरकार ठोस कदम नहीं उठा पाई उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने कहीं रोजगार दिया भी है तो वह केवल 2 विधानसभा क्षेत्रों में दिया गया है जिसमें सराज और धर्मपुर विधानसभा शामिल है। वही कानून व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गई है हाल ही में ऊना में हुए सरेआम गोली कांड और पोंटा साहिब में खनन माफिया ने कर्मचारियों को किस तरह से अगवा किया यह किसी से छिपा नहीं है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हिमाचल गठन को लेकर किए जा रहे कार्यक्रमों के माध्यम से जयराम सरकार प्रदेश के करदाताओं के पैसों का दुरुपयोग कर रही है।  उन्होंने कहा कि हाल में गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की बजाए कुछ जातियों को एसटी का दर्जा देकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गिरिपार क्षेत्र की जनता भोली भाली हो सकती है परंतु बेवकूफ नहीं। यह जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका जवाब अवश्य देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles