Friday, January 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कानून व्यवस्था के खराब होने पर भी मौन है प्रदेश सरकार : मुकेश अग्निहोत्री

शिमला : नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था के खराब होने पर मौन रहने का आरोप लगाया है । नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को जारी प्रेस बयान में कहा कि प्रदेश सरकार गुंडागर्दी पर जिस प्रकार से मौन है, यह अपने आप में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बिना देरी किए चुनावों को भी देखते हुए सरकार को बॉर्डर पर सतर्कता होनी चाहिए और बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाते हुए चौकियां स्थापित करनी चाहिए ताकि आने-जाने वालों पर नजर रहे।

नेता विपक्ष ने कहा कि रेत के टिप्परों को पूरी तरह से रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि रेत के ट्रैक्टर जो अन्य राज्यों में जाते हैं उन पर रोक लगनी चाहिए सिर्फ हिमाचल में ही आपूर्ति हो। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चिट्ठे की धरपकड़ के लिए व्यापक अभियान पुलिस को चलाना चाहिए, ताकि चिट्ठे का कारोबार जो युवा पीढ़ी को खत्म करने पर तुला हुआ है उस पर नकेल कसके। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि पुलिस थानों में स्टाफ को तुरंत बदला जाए क्योंकि कुछ स्टाफ की मिलीभगत के कारण भी नशे का कारोबार फल-फूल रहा है और काफी समय से थानों में स्टाफ को बैठा हुआ है जो शथिल होकर पड़ा हुआ है ।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिस प्रकार से रविंदर का शूट आउट हुआ है, वह अपने आप में दहलाने वाला है ।उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में फुटेज का आए हैं, चार लोग दो मोटरसाइकिल पर आए 2 घंटे तक दुलैहड़में रहे और वाया पोलिया वे बाहर गए हैं और रविंदर का मोबाइल फेंक दीया।उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और पंजाब का सहयोग लेकर के तुरंत दोषियों को पकड़ा जाना चाहिए

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कुछ लोग यह कह रहे हैं कि लाशों पर राजनीति ना हो। उन्होंने कहा कि भाजपा के ऐसे नेताओं के लिए यह लाशें हो सकती है, लेकिन हमारे लिए हिमाचल के नौजवान गए हैं,हरोली के आने वाले नेता गए हैं इसलिए इन्हें न्याय मिले इसके लिए आवाज उठाएगे। उन्होंने कहा कि जिन्हें यह लाशें से नजर आती हैं वे अपनी मानसिकता को दुरुस्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles