श्री रेणुका जी : विधानसभा चुनाव की नज़दीकियों के साथ हिमाचल में राजनीतिक हलचल तेज है सिरमौर जिला की रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले इलाके में सेंधमारी की है।
विधानसभा क्षेत्र के भलाड़ भलोना में दर्जनों लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक विनय कुमार की अगुवाई में दर्जनों लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है। विधायक विनय कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र से हमेशा ही भाजपा को समर्थन मिल रहा है मगर क्षेत्र की अनदेखी के चलते और भाजपा में लगातार बढ़ती चाटुकारिता और ठेकेदारी प्रथा से तंग लोगों ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में अपना विश्वास व्यक्त किया है ।
विधायक विनय कुमार लगातार रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए है। बता दें कि रेणुका विधानसभा हमेशा ही कांग्रेस का गढ़ रहा है।