Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बलायनधार मे सीमेंट से लदा ट्रक लटकने से घंटो बंद रही सड़क

संगड़ाह : नौहराधार-बोगधार-संगड़ाह मार्ग पर बलायानधार के समीप शनिवार दोपहर बाद 1 सीमेंट से लदा ट्राला डंगा धसने से सडक के बाहर लटक गया । । हादसे मे ट्रक के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

ट्रक चालक संजू ने बताया कि वह दाड़लाघाट से जल शक्ति विभाग का सीमेंट लेकर आया था और स्टोर से कुछ ही दूर तंग मोड व डंगा धसने से ट्राला अनियंत्रित हो गया। उक्त ट्रक फंसने से यहां घंटो सड़क बंद रही।