Friday, January 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

हरिपुरधार रनवा मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, अस्पताल ले जाते समय एक व्यक्ति की मौत

नोहराधार : हरिपुरधार रनवा मार्ग पर एक मारुति कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार करीब 11 बजे एक कार एचपी 18- 2270 हरिपुरधार से रनवा जा रही थी कि अचानक चालक रनवा के नजदीक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा व कार गहरी खाई में जा गिरी जिसमें कुंदन सिंह पुत्र बंसीराम उम्र 54 वर्ष रनवा निवासी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

स्थानीय लोगों को जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली घायल कुंदन सिंह को तुरंत हरिपरधार अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल कुंदन सिंह को नाहन अस्पताल के लिए रेफर किया मगर घायल कुंदन सिंह ने रास्ते में ही दम तोड दिया। जिसे ददाहु अस्पताल में चिकित्सको ने इसे मृत घोषित कर दिया।

कुंदन सिंह लोक निर्माण विभाग में कार्यरत थे जो अपने पीछे एक पुत्र व एक लडकी को छोड़ गए। शनिवार को ददाहू में चिकित्सको द्वारा पोस्टमार्टम के बाद मृतक को परिजनों को सौंपा गया। नायब तहसीलदार हरिपुरधार सतेंद्रजीत द्वारा मृतक के परिजन को 20 हजार फौरी राहत प्रदान की गई। वहीं संगडाह व हरीपुरधार से पुलिस ने घटनाग्रस्त का दौरा कर छानबीन में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles