Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

स्कूल पर भारी पड़ी लोक निर्माण विभाग की लापरवाही,भूस्खलन से स्कूल भवन क्षतिग्रस्त

संगड़ाह :  संगड़ाह ब्लॉक के तहत आने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशाला दांथल को पीडब्ल्यूडी महकमे की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा है विभाग की लापरवाही के चलते यहां भूस्खलन हुआ है जिससे स्कूल भवन को नुकसान पहुंचा है। बीआरसीसी संगड़ाह मायाराम शर्मा ने आज स्कूल का जायजा लिया।

मीडिया से बात करते हुए बीआरसीसी संगडाह मायाराम शर्मा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा यहां वैज्ञानिक तरीके से सड़क का निर्माण किया गया जिसका जिसकी वजह से स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हुआ है उन्होंने कहा कि कि अभी भी भूस्खलन का खतरा लगातार जारी है और स्कूल भवन को पहले भी भारी नुकसान पहुंच चुका है । उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा लोक निर्माण विभाग से यहां सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की जा रही है साथ ही कहा गया है कि स्कूल भवन को हुए नुकसान की भी विभाग भरपाई करें।

सड़क का निर्माण होने से पहले स्कूल प्रबंधन ने लोक निर्माण विभाग को लिखित तौर पर एक पत्र भेजा था कि यहां जेसीबी मशीन लगाने की बजाय कामगारों से काम करवाया जाए अन्यथा यहां भूस्खलन का खतरा स्कूल के लिए बन सकता है मगर स्कूल प्रबंधन की बात को दरकिनार करते हुए लोक निर्माण विभाग ने यहां जेसीबी मशीन लगा दी और अब यहां भारी भूस्खलन के बाद स्कूल भवन को नुकसान पहुंचा है। स्कूल प्रबंधन ने भी सीधे तौर पर इस नुकसान के लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेवार ठहराया है।