नाहन: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में आजादी का अमृत महोत्सव समग्र शिक्षा के सभी स्टाफ सदस्यों और प्रशिक्षु साथियों द्वारा बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया ।इस पर्व का शुभारंभ जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा सिरमौर ऋषि पाल शर्मा जी ने किया । आज के कार्यक्रम को डीएलएड प्रशिक्षुओं एवं संस्थान के प्रवक्ताओं और सभी स्टाफ सदस्यों ने सामूहिक प्रस्तुतियां देकर एक साथ मिलकर मनाया।
इस अवसर पर संस्थान में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई, जिसमें नारा लेखन, एकल गीत, एकल नृत्य ,समूह गीत इत्यादि शामिल रहे । संस्थान के प्रवक्ताओं और अन्य स्टाफ सदस्यों ने अमृत महोत्सव पर अपने प्रेरक वचन कहे और समूह गीत और समूह नृत्य कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम के समापन पर जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा सिरमौर ऋषि पाल शर्मा जी ने आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें बताई। उन्होंने वास्तविक देशभक्ति क्या है इस पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने कहा कि अपने कार्य में ईमानदारी ही सबसे बड़ी देशभक्ति है।और हर घर तिरंगा …हर दिल तिरंगा हर दिन तिरंगा… हर दम तिरंगा अगर हम इस संदेश को लेकर आगे बढ़े तो हमारा देश विकसित होता रहेगा ।
सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के पश्चात डीएलएड प्रशिक्षुओं एवं समग्र शिक्षा के सदस्यों द्वारा एक रैली निकाली गई यह रैली भारत माता की जय की गूंज के साथ पूरे बाजार में घूमकर संस्थान पहुंची ।आज के कार्यक्रम में संस्थान के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी सदस्यों ने सामूहिक भोजन का आनंद भी लिया।
जिला सिरमौर के सभी विद्यालयों में तिरंगा महोत्सव मनाया गया और सभी विद्यालयों में आजादी के अमृत महोत्सव पर विभिन्न प्रस्तुतियां विद्यार्थियों द्वारा दी गई विद्यार्थियों और अध्यापक साथियों ने मिलकर सभी विद्यालयों के आसपास तिरंगा रैलियां भी निकाली और सभी जन से आह्वान किया कि 13 से 15 अगस्त तक सभी के द्वारा अपने घरों पर सम्मान सहित राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाए।