नाहन : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर निकाली पेंशन संकल्प रैली

    0
    168

    नाहन : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में कर्मचारियों ने संकल्प रैली निकाली इस दौरान हजारों की संख्या में कर्मचारी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे । 

    एनपीएस कर्मचारी संघ के बैनर तले जिला परिषद भवन से शुरू हुई संकल्प रैली शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए नगर परिषद कार्यालय तक पहुँची इस दौरान नारेबाजी कर पेंशन बहाली की मांग की गई

    मीडिया से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश एनपीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के हित में नहीं है ऐसे में कर्मचारी द्वारा लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम बंद होने से ना केवल कर्मचारियों को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि नई पेंशन स्कीम सरकार के भी हित में नहीं है उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हिस्से का जो पैसा पहले सरकार के खाते में जाता था वह निजी कंपनियों के खाते में जा रहा है ।

    NPS कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने यह भी कहा कि कर्मचारियों ने यहां रैली से पूर्व आयोजित अधिवेशन में यह भी निर्णय लिया है कि यदि 9 अगस्त से पहले सरकार इस पर कोई विचार नहीं करती है तो प्रदेश के हजारों कर्मचारियों द्वारा अगस्त माह में हो रहे विधानसभा सत्र का घेराव किया जाएगा।

    एनपीएस कर्मचारी संघ द्वारा हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में संकल्प रैली निकाली जा रही है इससे पहले प्रदेश के 10 जिलों में कर्मचारी संघ द्वारा इस तरह की रैलियां निकाली जा चुकी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here