नाहन : कांग्रेस भवन में आज एनएसयूआई एवं यूथ कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ओपी ठाकुर ने की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को घर-घर पहुंचाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया ।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ओपी ठाकुर ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि आज केंद्र की मोदी सरकार की जन वरोधी नीतियां आम जनता के लिए परेशानी बनी है। उन्होंने बताया कि आजादी के बाद पहली बार अनाज पर केंद्र के मोदी सरकार द्वारा टैक्स लगाया गया है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है ।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के बीच नेताओं पर बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई की एनएसयूआई व युवा कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करती है उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई मिलकर कार्य करेगी ।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की जयराम सरकार की जनविरोधी नीतियों को कार्यकर्ता घर-घर पहुंचाएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे ।