नाहन : शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई को और सुदृढ़ करने के मकसद से प्रदेश की भाजपा सरकार ने स्मार्ट टाउन इलेक्ट्रिसिटी प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है जिसके तहत करीब ₹60 करोड़ की लागत से विद्युत सप्लाई को और बेहतर करने के लिए कार्य किया जाएगा ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिंदल ने नाहन में मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि पिछले करीब साढ़े 4 साल में प्रदेश की जयराम सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं । उन्होंने बताया कि आज वह एक नया प्रकल्प लेकर आए हैं । आने वाले 15 से 20 वर्षों के लिए बिजली की सप्लाई को सुदृढ़ रखने और बिजली सप्लाई की क्वालिटी को और अधिक इंप्रूव करने के मकसद से लगभग 60 करोड रुपए की लागत से स्मार्ट टाउन इलेक्ट्रिसिटी प्रोजेक्ट प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा दिया गया है ।
इस प्रोजेक्ट के तहत 3 फीटरों को एक दूसरे से जोड़ने का कार्य किया जाएगा । 165 ट्रांसफार्मरों की पावर एनेस करने का कार्य किया जाएगा । करीब 75 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे और नाहन के जरज़ा क्षेत्र में एक नया पावर हाउस स्थापित किया जाएगा । प्रोजेक्ट के आने के बाद नाहन की बिजली सप्लाई की क्वालिटी मैं बेहतरीन सुधार आएगा ।