शिमला, : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक खीमी राम कांग्रेस में शामिल हो गए । उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस का दामन थामा है । वही कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि भाजपा के कई नेता कांग्रेस में शामिल होने को आतुर हैं ।
उन्होंने कहा है कि भाजपा के भीतर इस समय बड़ी अंतर्कलह चली है । भाजपा के कई नेता पार्टी के भीतर घुटन महसूस कर रहें है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। लोग भाजपा की नीतियों व निर्णयों से परेशान है।
प्रतिभा सिंह ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री खिमी राम के कांग्रेस में शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि उनके पार्टी में आने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।