हरिपुरधार – शिक्षा खंड कुपवी के तहत राजकीय उच्च पाठशाला बाग में आयोजित तीन दिवसीय खंड स्तरीय प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में रेणुका कांग्रेस के महल जॉन अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीँ कार्यक्रम में कबड्डी खिलाड़ी अभिनन्दन चन्देल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में जबकि विनय छींटा ने सम्मानित अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में 22 स्कूलों के करीब 250 प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओ में हिस्सा लिया। यहां खेले गए वॉलीबॉल के अंतिम मुकाबले में बाग स्कूल ने गौंठ को पराजित कर वॉलीबॉल पर जबकि टिक्कर स्कूल ने मशोत स्कूल की टीम को हराकर कबड्डी के खिताब पर कब्जा किया। कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।
बतौर मुख्य अतिथि पधारे अनिल शर्मा ने मेधावी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रबंधकों को बधाई दी। इस मौके पर स्कूल के प्रभारी ओमप्रकाश कन्याल, जगत शर्मा, सुरजीत, सुनीता रानी, दिलाराम, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।