श्री रेणुका जी में नकली सीबीआई ऑफिसर काबू, लोगों को नौकरी का दे रहा था झांसा

    0
    214

    संगड़ाह, 08 जुलाई : पुलिस थाना रेणुकाजी के अंतर्गत पुलिस ने ठगी करने वाले नकली CBI ऑफिसर को धर दबोचा हैं। व्यक्ति खुद को सीबीआई ऑफिसर बता लोगों से पैसे ऐंठ रहा था। पुलिस ने शातिर को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 170, 419 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

    जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना रेणुका जी में जरग निवासी जसवंत सिंह ने एक शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि एक व्यक्ति जो खुद को सीबीआई ऑफिसर बता रहा है, वो उसकी बहन को पुलिस में नौकरी दिलाने का आश्वासन दे रहा हैं। 

    आरोपी ने जसवंत सिंह की बहन को इसके लिए ददाहू बुलाया था। जसवंत सिंह ने बताया कि उसे शक है कि वह कोई सीबीआई ऑफिसर नहीं है, बल्कि झूठ बोलकर लोगों को नौकरी का झांसा दे रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान हेमराज पुत्र दीप राम निवासी पंचकूला हरियाणा के रूप में हुई हैं, जो अपना नाम खुशहाल शर्मा बता रहा था। खुद को सीबीआई ऑफिसर और संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह का दोस्त बताकर आरोपी लोगों को बेवकूफ बना रहा था। 

          संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि जब आरोपी से पूछताछ की गई तो पाया कि वो लोगों को नौकरी देने का झूठा झांसा देकर पैसे ऐंठने का काम करता है। उन्होंने बताया कि आरोपी अब तक राजगढ़ के दो-तीन लोगों पैसे ऐंठ चुका हैं। आरोपी इस बार जरग की युवती को नौकरी का झांसा दे रहा था, लेकिन पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी की मारुति कार (CH04 A 7229) को भी कब्जे में ले लिया हैं। 

    पुलिस ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है, जिसके बाद उसे रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूछताछ में ही इस बात की तफ्तीश होगी कि व्यक्ति ने इससे पहले कितने लोगों से पैसे ऐंठे हैं। मामले की जांच की जा रही है। 

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here