Friday, January 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

दर्दनाक हादसा : गाड़ी की चपेट में आने से पौने दो वर्षीय बच्चे की मौत

ऊना : चिंतपूर्णी के नजदीक बधमाणा गांव में बुधवार दोपहर को पौने दो साल के एक मासूम बच्चे की स्कूल छोड़ने वाली गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की मां मधुबाला दोपहर को अपनी बेटी को लेने स्कूल छोड़ने वाली गाड़ी के पास आई। इस बीच उसका पौने दो साल का बेटा अचानक उसके पीछे दौड़ा चला आया, लेकिन इसका पता उसे नहीं चल पाया।


इसी दौरान अचानक गाड़ी चल पड़ी और बेटा उसकी चपेट में आ गया। बेटे दीपक कुमार को लहूलुहान हालत में देखने पर चीखपुकार मच गई। इस पर अन्य परिजन भी सड़क पर पहुंच गए। परिजन घायल बेटे को चिंतपूर्णी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे ऊना अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन बच्चे की रास्ते में ही मौत हो गई।


घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम की बात सामने आने पर परिजन व ग्रामीण पोस्टमार्टम न करवाने की जिद पर अड़ गए। जिस पर पुलिस के समझाने के बाद काफी देर बाद घर के सदस्य पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार हुए।


बताया जा रहा बच्चे की मां अपने बच्चों संग बधमाणा में अपने मायके में ही रहती है। उसने यहीं पर अपने बच्चों को स्कूल में दाखिला लिया हुआ है। छोटे बच्चे की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई है।


वहीं, थाना प्रभारी रोहिणी ठाकुर ने बताया कि बच्चे की मौत गाड़ी की टक्कर से सिर में चोट लगने के कारण हुई है। बच्चे की मां के बयान लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे का पोर्स्टमार्टम वीरवार को ऊना अस्पताल करवाया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles