श्री रेणुका जी – हिमाचल में कांग्रेस व भाजपा नेताओं में जुबानी जंग लगातार जारी है हिमाचल कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व रेणुका से विधायक विनय कुमार नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के समर्थन में उतरते हुए भाजपा पर जुबानी हमला बोला है।
रेणुका जी में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि हिमाचल में इन दिनों नेता प्रतिपक्ष की लोकप्रियता से घबराई भाजपा ने अपने मंत्रियों की डयूटी नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ बयान देने में लगाई हुई है पर आए दिन सरकार के मंत्री अनाप-शनाप बयान बाजी नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ कर रहे है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर बयान देने वाले वन मंत्री राकेश पठानिया पर निशाना साधते हुए विनय कुमार ने कहा कि अग्निहोत्री का कटाव करने की बात करने वाले वन मंत्री प्रदेश में बेलगाम हो रहे वन कटान पर ध्यान दें तो अच्छा रहेगा ।
विनय कुमार ने कहा कि अपने विभागों पर ध्यान देने की बजाय मंत्री राजनीतिक बयानों में व्यस्त है क्योंकि अब उन्हें अपनी कुर्सी जाने का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भाजपा को अब अपनी सत्ता हाथ से जाती दिखाई दे रही है। कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के साथ पूरी कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है ऐसे में भाजपा उन्हें हल्के में ना लें।