नाहन : शिक्षा खंड नारग के अंतर्गत आने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोटला पंजोला में आज से प्री प्राइमरी की कक्षाएं शुरू की गईं । बीआरसी सोमदत्त तोमर ने प्री प्राइमरी के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने लोगो से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसके बारे में बताया जाये ताकि लोग सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकें। इस मौके पर स्थानीय प्रधान द्वारा भी भरपूर सहयोग का वायदा किया गया ।
प्री प्राइमरी के पहले दिन 6 बच्चों ने नर्सरी व् केजी में प्रवेश लिया। इस अवसर पर बीआरसी नारग सोमदत्त तोमर, प्रधान हेमराज कश्यप, उप प्रधान बाला राम, वार्ड सदस्य राम रतन, एसएमसी अध्यक्ष पूनम व एसएमसी की सम्पूर्ण कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे ।