Tuesday, January 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

शिलाई के लापता युवक को ढूंढने की एसपी शिमला से गुहार

शिमला :  बीते 16 जून से कोटखाई तहसील से लापता हुए शिलाई विकासखंड के ग्राम दिगवा निवासी सुनील चौहान के मामले को लेकर हिमाचल युवा कांग्रेस के महासचिव व उच्च न्यायालय में अधिवक्ता राहुल चौहान में अपने साथियों के साथ एसपी शिमला मोनिका भटुंगरू को ज्ञापन सौंपकर मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है। गौरतलब है कि दिगवा निवासी 22 वर्षीय सुनील चौहान कोटखाई में मजदूरी करता था। 16 जून सुबह लगभग 7:00 बजे वह अपने घर से निकला परंतु वापस नहीं लौटा। इस मामले में शिलाई से लगभग दो दर्जन लोग कोटखाई थाने में शिकायत दर्ज करवाने भी गए थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अब एसपी शिमला से भी इस मामले की जांच में तेजी लाने की अपील की गई है।एसपी शिमला मोनिका भटुंगरू ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से फोन पर संपर्क कर जांच की स्थिति को जाना।

एसपी शिमला आश्वासन देते हुए कहा कि सुनील कुमार की खोज के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है। स्थानीय लोगों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है और शनिवार तक अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर भेजा जाएगा। इस दौरान शिलाई के युवा अमित चौहान, मुकेश ठाकुर, यशपाल ठाकुर, बलवंत ठाकुर आदि मौजूद रहे।