नारग : राजकीय प्राथमिक स्कूल लाल टिक्कर में अंतरष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें स्कुल के सभी छात्रों ने एकसाथ योग किया। स्कूल के अध्यापक मनीष कुमार ने सभी छात्रों को योग के फायदे के बारे मे अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि योग मनुष्य के लिए बहुत जरूरी है इसके करने से बहुत सी बीमारियों का नाश होता है। इसी के चलते हर वर्ष इस स्कूल में 21 जून को योग शाला का आयोजन होता है । छात्रों ने प्राथर्ना, प्राणायाम, कपालभाति, अनुलोम विलोम जैसी योग की क्रियाये की । इस मौके पर स्कूल अध्यापक समेत सभी छात्र मौजूद थे ।