Tuesday, January 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पांवटा साहिब : कन्या पाठशाला की मधु ने हासिल किये 94 फीसदी अंक

पांवटा साहिब  : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का 12वीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने भी अपना परचम लहरा दिया है। प्रधानाचार्य डॉक्टर दीर्घायु प्रसाद ने बताया कि  कोरोना महामारी के दौरान भी छात्राओं ने और अध्यापकों ने पूरी मेहनत की है और बेहतर परिणाम दिया है। संपूर्ण विद्यालय का रिजल्ट 89.9 परसेंट रहा है। कला संकाय में छात्रा सुखमीत कौर पुत्री प्रभजोत कौर एसएमसी सदस्य ने 93 परसेंट अंक लेकर जिला सिरमौर में विशेष स्थान प्राप्त किया है। वहीं, कला संकाय में ही मधु पुत्री वीरेश कुमार ने 94 प्रतिशत नंबर लेकर जिला सिरमौर में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।

विज्ञान संकाय में साक्षी लालता ने 86 प्रतिशत नंबर लेकर तथा कुसुम नेगी और नुप्रिया ने 84 प्रतिशत लेकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।कॉमर्स संकाय का परिणाम भी 99 प्रतिशत रहा है। प्रधानाचार्य डॉ प्रसाद ने बताया कि लगभग 30 छात्राओं ने 80% से ऊपर अंक हासिल किए हैं। विद्यालय का परिणाम बहुत बेहतर रहा है। उन्होंने सभी अध्यापकों को इसके लिए बधाई दी। डॉक्टर दीर्घायु ने बताया की छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय की अन्य गतिविधियां जैसे युवा संसद एनएसएस खेलकूद प्रतियोगिताएं विज्ञान मेले इत्यादि में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।

एसएमसी के प्रधान इंदर सिंह राणा ने भी प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ को बेहतर परिणाम के लिए बधाई दी हैं। इस अवसर पर विद्यालय अधीक्षक कामराज चौहान, सुमति शर्मा, राकेश बंसल, नरेश कुमार, रचना, जे पी तोमर, जितेंद्र कौर, कांता शर्मा, अर्चना उपरेती आदि मौजूद रहे।