Friday, January 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

केंद्र सरकार जबरन थोप रही किसान-नौजवान विरोधी कानून

पांवटा साहिब  : किसान सभा की बैठक महिला मंडल हरिपुर टोहाना में आयोजित हुई। इस बैठक में विशेष रूप से सभा के राज्य अध्यक्ष डाक्टर कुलदीप सिंह तनवर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आज किसान और किसानो के नौजवान बच्चों को केंद्र की भाजपा सरकार बिना उनसे चर्चा किये जबरन क़ानून थोप रही है। आज अग्निपथ योजना से नौजवानो के लिये फ़ौज को ठेके पर देने की शुरआत करने की भाजपा की मोदी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में  21 जून को पूरे प्रदेश में धरने प्रदर्शन व ज्ञापन दिये जाएँगे। बैठक में निर्णय लिया कि 28 जून को सराहां में जिला स्तरीय सम्मेलन में पोंटा किसान सभा से 11सदस्यीय प्रतिनिधी मंडल शामिल होगा।

बैठक में हिमाचल अध्यक्ष सरदार तरसेम सिंह सग्गी, किसान सभा प्रदेश उपाध्यक्ष विशवनाथ शर्मा, जिला महासचिव गुरविंद्र सिंह गोपी, कमेटी अध्यक्ष दारा सिंह, चेयरमैन ओम प्रकाश, उपाध्यक्ष अलिजान व राकेश चौधरी, महासचिव निर्मल सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार रघुबीर सिंह सहित जोगा सिंह, गरमीत सिंह, तरण सिंह, हरजीत सिंह, हरबंस सिंह, जसपाल सिंह व  बेयंत सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles