Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मंत्री ने दिए शिमला शहर में जल प्रबंधन को लेकर जरूरी निर्देश

शिमला :  शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज एसजेपीएनएल नगर निगम के संबंधित अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली और शिमला शहर में जल प्रबंधन को लेकर जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। इस संबंध में डेली रिपोर्ट मंत्री को दी जाएगी। प्रयास किए जा रहे हैं कि शिमला को आने वाली पानी की स्कीम में अतिरिक्त पानी की व्यवस्था की जाए। इसके लिए एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं।

 शिमला शहर में पानी के डिस्ट्रीब्यूशन  की डेली रिपोर्ट मंत्री कार्यालय को भेजी जाएगी। भारद्वाज ने कहा कि प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि टेंकर की व्यापक व्यवस्था की जाए और जहां भी आवश्यकता हो पानी पहुंचाया जाए। भारद्वाज ने कहा कि स्त्रोत में गर्मी के कारण पानी कम हो गया है । गुम्मा में पानी की कमी को पूरा करने के लिए अतिरिक्त पानी की व्यवस्था की जा रही है। भारद्वाज ने कहा कि वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।