Friday, January 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के दौरे से पहले सिरमौर कांग्रेस में बवाल

नाहन – हिमाचल कांग्रेस से कमेटी की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के दौरे से ठीक पहले सिरमौर जिला कांग्रेस में गुटबाजी की खबरें खुलकर सामने आ रही है। जिला मुख्यालय नाहन के सर्किट हाउस में बंद दरवाजे में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए गए।नाम ना छापने की शर्त्त पर बैठक में मौजूद कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिला अध्यक्ष के खिलाफ एक पत्र हिमाचल प्रभारी के अलावा एआईसीसी को भेजा गया है जिसमें सीधे तौर पर जिला अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह की खिलाफत की गई है। अजय बहादुर सिंह पर सीधे तौर पर बैठक में मौजूद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए हैं कि सिरमौर जिला में इनकी नकारात्मक कार्यशैली के चलते गुटबाजी को बढ़ावा मिल रहा है जिसका सीधा नुकसान आने वाले चुनाव में पार्टी को उठाना पड़ सकता है। बैठक में इस बात को लेकर भी आवाज बुलंद थी कि यदि अजय बहादुर सिंह को पद से नहीं हटाया गया तो जिला में कांग्रेस पार्टी  की एक और अलग बॉडी तैयार की जाएगी। कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि जब से सिरमौर जिला की जिम्मेवारी अजय बहादुर सिंह को सौंपी गई है उन्होंने संगठन को मजबूत करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।


आखिर क्यों इस समय उपजा विवाद
दरअसल 12 जून को नाहन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंच रही हिमाचल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के आगमन को लेकर जो निमंत्रण पत्र तैयार किए गए उसमें से कई नेताओं के नाम को दरकिनार किया गया है जिस में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता व शिलाई से कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  गंगूराम मुसाफिर ,हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी जैसे नेताओं के नाम प्रमुख है।


तो प्रदेशाध्यक्ष के कार्यक्रम में भी दिखेगी गुटबाजी

बैठक से खबरें यह भी निकल कर सामने आई है कि पहले कुछ नेता व कार्यकर्ताओं ने यह सलाह दी कि इस कार्यक्रम में बैठक में मौजूद लोगों में से कोई भी नेता या कार्यकर्ता 12 जून को प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में नहीं पहुंचेगा। जबकि बाद में इस बात पर सलाह बनी कि सभी लोग कार्यक्रम में पहुंचेंगे और पार्टी के बड़े नेताओं से मिलकर अपनी नाराजगी जाहिर करेंगे।


इस बैठक में मुख्य रूप से विधायक हर्षवर्धन चौहान कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय सोलंकी राज्य सचिव भारत मिशन मोहिल जिला परिषद सदस्य आनंद परमार, जिला महासचिव हरप्रीत रतन, जिला अध्यक्ष ओबीसी सेल जिया लाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह पुंडीर ,कांग्रेस उपाध्यक्ष व प्रवक्ता रुपेंद्र ठाकुर ,नरेंद्र सिंह तोमर, राकेश गर्ग, ज्ञान चौधरी, बृजराज ठाकुर, नासिर रावत, राजेंद्र सिंह सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles