Friday, January 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

आम आदमी पार्टी की “धाम पर चर्चा” शुरू

पावंटा साहिब : जिला सिरमौर के गिरिपार की दूरदराज की पंचायत मानपुर देवड़ा में आम आदमी पार्टी अपने नए कार्यक्रम *धाम पर चर्चा* शुरू की। मंगलवार देर रात तक चले इस इस कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। और अपने अपने विचार साझा किए। इस मौके पर बड़ी एलईडी स्क्रीन पर केजरीवाल सरकार के दिल्ली मॉडल को पेश किया गया।  आम आदमी पार्टी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को लोगों ने देखा।


इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता अनिंदर सिंह नॉटी, उपाध्यक्ष मनीष ठाकुर, आदर्श मेहता और इंद्रजीत सिंह मीका, वसीम मालिक, परवेज गुप्ता गुन्नू, चरणजीत जैलदार, सूरत राम, गुरजीत नंबरदार, विपिन कुमार, मतलूब अली, परमजीत बंगा, जसविंदर बिलिंग, हरबंस सिंह आदि खास तौर पे उपस्थित रहे। बाकी यह केवल एक पंचायत का कार्यक्रम था जिसमे महिला युवा और पुरुष भारी संख्या में शामिल हुए। हिमाचल में अपना जनाधार ग्रामीण स्तर तक बढ़ाने के लिए ये आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आयोजन पांवटा साहिब के मानपुर देवड़ा में आयोजित किया गया। ताकि पंचायतों तक आम आदमी पार्टी अपनी पकड़ बना सकें।


धाम पर चर्चा कार्यक्रम के तहत स्थानीय ग्राम पंचायत के लोगों ने अपने क्षेत्र के हालात, सरकारी योजनाओं की हालत तथा सरकारों से उनकी क्या अपेक्षा थी जो आज तक पूरी नहीं हुई। इस बारे में खुद चर्चा, मंथन और संवाद किया। लोगों ने बिजली पानी और सड़क जैसी सुविधाओं को लेकर भी अपनी बात रखी। इस कार्यक्रम में किसी भी तरह की भाषण बाजी नहीं हुई। बल्कि इस सारे कार्यक्रम का संचालन स्थानीय युवा, महिलाओ ने किया। इसके बाद लोगों ने धाम का आनंद भी लिया।


यह अपनी तरह का अनूठा कार्यक्रम है जो इसके बाद पूरे हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा। इसको सफल बनाने के लिए मुख्य आयोजक अनिंदर सिंह नॉटी रहे।इस मौके पर अनिंदर सिंह नॉटी ने कहा कि इस कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय जनता खासतौर पर महिलाओं और युवाओं का रुझान देखा गया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को आम आदमी पार्टी के प्रति रुझान दिखाई दे रहा है यह तय है कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए अनिंदर सिंह नॉटी अपनी टीम के साथ लगातार तीन दिन गांव में डटे रहे और भारी संख्या में पुरुष महिला युवा को इसमें जोड़ने से लेकर टेंट सजावट से लेकर भोजन तक की व्यवस्था की कमान संभाल कर अपने दम खम का लोहा मनवाया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles