नाहन : जिला मुख्यालय में आज जिला स्तर पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। मीडिया से बात करते हुए तहसीलदार इलेक्शन वेद शर्मा ने बताया कि पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता संदेश देने की कोशिश की गई है ताकि पर्यावरण संरक्षण को सुनिश्चित किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि आज यहाँ कार्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के औषधि पौधे रोपित किए गए है और विभागीय कर्मचारियों से भी पर्यावरण संरक्षण में कार्य करने की अपील की गई है। पर्यावरण दिवस के मद्देनजर बीते कल जिला में अनेकों कार्यक्रम विभिन्न संस्थानों में आयोजित किए गए थे