नाहन : नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने एक बार फिर जयराम सरकार पर निशाना साधा है। अग्निहोत्री ने कहा है कि हिमाचल में परिवर्तन की लहर चल रही है और जल्द जयराम सरकार विदा होने वाली है ।
रेणुका जी में आयोजित कांग्रेस महिला सम्मेलन के बाद नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकारों से रूबरू हुए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि CM रोजाना करोड़ों रुपए की घोषणा कर रहे जबकि सरकार का खजाना खाली पड़ा हुआ है पर यह घोषणाए कभी पूरी होने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएम ने हिमाचल प्रदेश को आर्थिक दिवालियापन में धकेला है और प्रदेश लगातार कर्ज़ों के बोझ तले वाल डूब रहा है।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार हिमाचल आ रहे हैं मगर मुख्यमंत्री और बीजेपी के अन्य नेता उनके पास राज्य से जुड़ी मांगों को नहीं रख पा रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री की और मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री की तारीफ कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि बीजेपी ने प्रशंसा कोऑपरेटिव सोसायटी गठित की हो। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की रैलियों पर भारी भरकम सरकारी पैसा खर्च किया जा रहा है सरकार कोई जनहित का कार्य ना कर इवेंट मैनेजर बन कर रह गई है। डबल इंजन की सरकार पूरी तरह हांफती हुई नजर आ रही है।
मुकेश अग्निहोत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में अफसरशाही व कर्मचारियों की हालत सरकार ने बिगाड़ कर रख दिए और इनकी ड्यूट रैलियों में लोगों को इकट्ठा करने पर लगा दी है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनना तय है वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी से पंजाब और दिल्ली राज्य भी नहीं संभाल रहे दोनों सरकारों के स्वास्थ्य मंत्री जहां जेल में बंद है वहीं पंजाब में दिनदहाड़े कोरिया चल रही है।