नाहन – शुक्रवार देर रात नाहन शहर में एक सड़क हादसे में नाहन नगर परिषद की पार्षद नीलम सैनी के बेटे की दुखद मौत का समाचार सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय अभिषेक सैनी रात करीब 12 बजे शहर के दिल्ली गेट की तरफ से पेट्रोल पंप की तरफ जा रहे थे और गुरुद्वारा पार्किंग के समीप 108 एंबुलेंस से उनकी स्कूटी की भिड़ंत हो गई इसमें अभिषेक सैनी बुरी तरह घायल हो गए।
अभिषेक सैनी को तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां उन्हें उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। नाहन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।