नाहन : ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दशमेश आस्थान साहिब में सिखों के पांचवें गुरु शहीदों के सरताज गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया । इस मौका पर गुरुद्वारा में जहां शब्द कीर्तन आयोजित हुए तो वहीं भारी गर्मी से लोगों को राहत दिलाने के लिए गुरुद्वारा परिसर में लगाई ठंडे पानी की छबील लगाई गई व लंगर में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
गुरुद्वारा दशमेश आस्थान साहिब के मुख्य ग्रंथि भाई लक्ष्मण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सिक्खों के पांचवे गुरु शहीदों के सरताज साहिब श्री गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा व भाव के साथ देश भर में मनाया जा रहा है । इसी कड़ी में नाहन में भी 1 जून से शहीदी दिवस को समर्पित गुरूद्वरा परिसर में अखंड पाठ साहिब का आयोजन किया गया । उन्होंने बताया कि आज अखंड पाठ साहिब के समापन के बाद गुरुद्वारा में शब्द कीर्तन आयोजित हुए जिसमें अलग-अलग राज्यों से आए रागी जत्था ने गुरबाणी शबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया । उन्होंने बताया कि यहां ठंडे पानी की छबील एवं लंगर का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।