नाहन : आखिरकार केंद्र सरकार ने नाहन स्थित सेना क्षेत्र में लंबे समय से लंबित पड़े सड़क निर्माण मामले को स्वीकृति प्रदान की है दशकों से यह मामला लंबित पड़ा हुआ था और करीब एक दर्जन गांव के लोग सड़क सुविधा से वंचित है।
मीडिया से बात करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से एक स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है और लोक निर्माण महकमे को सड़क बनाने के लिए स्वीकृति दे दी गई है उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में सेना की करीब 1783 वर्ग मीटर भूमि आएगी और इसके लिए सरकार सेना को एक करोड़ 12 लाख रुपए की राशि भी देंगी।
इस सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत होगा। स्वीकृति के बाद अब नाहन शहर के समीप स्तिथ बिरोजा फैक्ट्री से लेकर सब्जी मंडी तक सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा जिससे एक दर्जन गांव सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले लंबे समय से सड़क निर्माण का यह है मामला लंबित पड़ा हुआ था और लोग सड़क सुविधा से वंचित थे सड़क निर्माण के लिए देने के लिए विधायक राजीव बिंदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सांसद सुरेश व कश्यप का आभार जताया है।