नाहन : प्राथमिक शिक्षा खंड नारग की नई पीटीएफ कार्यकारिणी का गठन किया गया है। सर्वसम्मति से गठित इस कार्यकारिणी का कार्यकाल 2025 तक रहेगा। इस कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से संजय चौहान को अध्यक्ष, अमरपाल भाटिया को उपाध्यक्ष, सोमदत तोमर को महासचिव, जिया लाल शर्मा को कोषाध्यक्ष जबकि अंजना सूद को महालेखाकार नियुक्त किया गया है। यह जानकारी पीटीएफ के नवनियुक्त कार्यकारिणी के महासचिव सोमदत तोमर द्वारा दी गई।
कार्यकारिणी का मुख्य उद्देश्य अध्यापकों के हितों को पूरा करना तथा पाठशाला में अध्ययनरत छात्रों के सर्वागींण विकास व रिक्त पडे अध्यापकों के पदों को भरवाना रहेगा । कार्यकारिणी में पुरानी पेंशन बहाली हेतु सरकार के समक्ष यह मुदा मुख्य रूप् से उठाया जाएगा।