राजगढ : हिमाचल में शांता कुमार की सरकार मे मंत्री रहे रुप सिह का रविवार को उनके पैतृक गांव नौहराधार मे निधन हो गया । 1927 में जन्मे पूर्व राज्यमंत्री रूप सिंह ने रविवार सुबह करीब 9 बजे अंतिम सांस ली । उनके निधन से उनके पैतृक गांव नोहराधार में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि 1977 में इन्होंने जनता दल से चुनाव लड़ा था। तत्तकालीन मुख्यमंत्री शांता कुमार ने रूप सिंह को राज्य मंत्री के अलावा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन के पद पर आसीन किया।
पूर्व राज्य मंत्री के निधन पर तहसीलदार व पुलिस के जवानों ने उन्हें श्रदांजलि दी। उनकी मृत्यु से नोहराधार बाजार बंद रहा। उनके निधन पर रेणुका विधायक विनय कुमार,विधायक हर्ष वर्धन, बलदेव तोमर, राजीव बिंदल, बलवीर सिंह चौहान समेत आला नेताओ व कई संगठनों ने शोक प्रकट किया है।