नाहन : कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सिरमौर में पुलिस की मुहिम जारी है । शुक्रवार को जिला मुख्यालय में को एसपी ड़ा खुशहाल शर्मा, एसएसपी बबीता राणा ने कोरोना कर्फ़्यू के आदेशों को लागू करने को नाहन के प्रमुख बाज़ार का औचक निरीक्षण किया तथा पुलिस प्रबंधों का जायजा लिया । जिले के एसपी ड़ा खुशहाल शर्मा ने बताया कि इस दौरान मास्क न पहनने, सार्वजनिक स्थानों पर उचित सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियमों का उलंघन करते हुये पाये गए लोंगो के पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किए गए और जुर्माना वसूल किया गया ।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला सभी पुलिस अधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को कोरोना कर्फ़्यू के दिशा- निर्देशों कि उलंघना करने वालों के विरुद्ध Zero-Tolerance की नीति अपनाते हुये कठोर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए है । इसी कड़ी में हिमाचल पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कुल 43 चालान करते हुए 21,500/- रूपऐ जुर्माना वसूल किया गया तथा दो मामले न्यायालय के लिए प्रेषित किये गये हैं ।