नाहन : माल रोड़ पर कोरोना नियमों की अवहेलना करते हुए ठेके के शट्टर के नीचे से चोरी-छुपे लोगों को शराब बेचने की सूचना मिलने के बाद एएसपी बबीता राणा ने शराब के ठेके पर छापा मारा । ठेका के अन्दर से शट्टर के नीचे से कोरोना कर्फ्यू के नियमों की उल्लंघना करते हुए सेल्समैन को रंगे हाथों पकड़ा।
पुलिस ने उक्त व्यक्ति के विरूद्ध हिमाचल प्रदेश अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए मौका पर 5000/- रूपऐ जुर्माना किया है। इसके अतिरिक्त आबकारी विभाग को उक्त घटना के बारे में सूचित किया गया और मौका पर बुलाकर उक्त शराब विक्रेता के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा गया है। बबीता राणा ने बताया कि सूचना के बाद यह कारवाई की गई है।