Thursday, October 16, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सेवा पखवाड़े के तहत सिरमौर में विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होगा सेवा पखवाड़ा

नाहन : प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को भाजपा सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने जा रही है जिसके तहत सिरमौर जिला में भी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। सेवा पखवाड़े के आयोजन को लेकर आज सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता प्रीत मोहन शर्मा नाहन में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सिरमौर जिला में सेवा पखवाड़े के तहत जिला में मुख्य रूप से रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविरों के अलावा सफाई अभियान भी चलाए जाएंगे जिससे आम लोगों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कहा कि 17 सितंबर को हर भाजपा मण्डल में फल वितरण कार्यक्रम आयोजीत करेंगे साथ ही नाहन में विशेष रूप से प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना व देश की खुशहाली के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। सेवा पखवाड़े के दौरान जिला में आयोजित हो रही कार्यक्रमों को लेकर पार्टी द्वारा पहले ही रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को विशेष रूप से महात्मा गांधी की जयंती पर  सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत मुख्य रूप से सार्वजनिक स्थलों की सफाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles