नाहन : नाहन में बिजली बोर्ड सेवानिवृत्त पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई जिसमें सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के सेवानिवृत कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार और बिजली बोर्ड प्रबंधन से गुहार लगाई है कि सेवानिवृत कर्मचारियों के लंबित वित्तीय लाभ जल्द दिए जाएं ताकि त्यौहारी सीजन में उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े।
मीडिया से बात करते हुए एसोसिएशन के महासचिव कमलेश पुंडीर ने बताया कि लंबे समय से बिजली बोर्ड के पेंशनरों को वित्तीय लाभ नहीं मिल पा रहे हैं जिसके चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि कई बार मांगो को बिजली बोर्ड प्रबंधन और सरकार के सामने उठाया गया है। उन्होंने बिजली बोर्ड प्रबंधन और सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि त्योहारी सीजन में उनके सभी वित्तीय लाभ सरकार जारी करें ताकि सेवानिवृत कर्मियों को राहत मिले।
उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में बिजली बोर्ड का विघटन न करने की मांग सरकार से की जा रही है ताकि बोर्ड में कार्यरत कर्मचारियों के भविष्य पर संकट ना आए साथ ही उन्होंने सरकार के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमे बिजली बोर्ड के भीतर करीब 1600 कर्मचारियों को भर्ती करने का निर्णय लिया है।