HRTC चालक परिचालकों ने पंजाब में बसों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की उठाई मांग

    0
    146

    हिमाचल प्रदेश चालक परिचालक यूनियन ने मांग की है कि पंजाब राज्य में जाने वाली HRTC बसों की हिमाचल और पंजाब सरकार सुरक्षा सुनिश्चित करें ताकि चालक परिचालक भी अपने आप को महफूज समझे और सवारियों को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज सिरमौर जिला चालक परिचालक यूनियन के चुनाव आयोजित हुए जिसके बाद चालक यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    मानसिंह ठाकुर ने कहा कि पंजाब में हिमाचल परिवहन निगम की चार बसों को अभी तक निशाना बनाया गया है जिसमें बसों पर पोस्टर चिपकाने के साथ-साथ विवादित स्लोगन भी लिखे गए हैं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि मामले में दोनों सरकारों को आपस में बातचीत कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए देशद्रोह का मामला दर्ज करना चाहिए ताकि माहौल शांतिपूर्ण रहे।

    मान सिंह ठाकुर ने कहा कि निगम के चालक परिचालकों का अभी भी करीब 200 करोड रुपए प्रबंधन पर बकाया है जो कर्मचारियों ने लेना है वहीं उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने चालक परिचालकों के 15 करोड रुपए जारी किए है जिसके लिए कर्मचारी सरकार का आभार जताया रहा है उन्होंने उम्मीद जताई कि वायदे के मुताबिक जल्द प्रबंधन और सरकार कर्मचारियो की शेष अदाएगी भी करेगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here