नाहन : योग दिवस की पूर्व संध्या पर आयुष विभाग द्वारा आज जिला मुख्यालय नाहन में अलग-अलग संस्थानों में जाकर औषधीय पौधे लगाकर हरित योग दिवस मनाया। इस दौरान जिला आयुष अधिकारी द्वारा लोगों को इन औषधीय पौधों के गुना से भी अवगत करवाया गया।
मीडिया से बात करते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर इंदु शर्मा ने बताया कि 21 जून योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। योग दिवस की पूर्व संध्या पर आज आयुष विभाग द्वारा अलग-अलग संस्थानों में जाकर पौधारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आज आदर्श कारागार नाहन, आईटीआई नाहन और पीजी कॉलेज परिसर नाहन में औषधीय गुणों वाले बड़े वृक्षों का पौधारोपण किया गया।
इन औषधीय पौधों में नीम, अर्जुन बहेड़ा आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि इन पौधों के औषधीय गुणों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जा रही है ताकि लोग इन पौधों का आवश्यकता पड़ने पर इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने बताया कि आज का दिवस आयुष विभाग द्वारा हरित योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जो कि पर्यावरण संरक्षण की तरफ भी एक कदम है।