Thursday, July 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कांग्रेस सरकार में हो रहा राजनैतिक प्रतिद्वंदियों को साम, दाम, दण्ड, भेद के माध्यम से प्रताडि़त करने का काम : बिंदल

सिरमौर : भाजपा जिला सिरमौर द्वारा जनाक्रोश सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के नाते नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने की। इस सभा में सांसद एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक एवं पूर्व मंत्री सुखराम चैधरी, विधायिका रीना कश्यप, जिलाध्यक्ष धीरज गुप्ता, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, पूर्व प्रत्याशी नारायण सिंह, जिला परिषद, नगर परिषद व भाजपा के जिला सिरमौर के सभी नेताओं ने इस सभा में भाग लिया। पंचायतीराज संस्थाओं और शहरी निकायों के चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने व ईलाकावासियों ने रामलीला मैदान में हुई इस सभा में शिरकत की।

इस सभा में बोलते हुए डाॅ. बिन्दल ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने राजनैतिक प्रतिद्वंदियों को साम, दाम, दण्ड, भेद के माध्यम से प्रताडि़त करने का काम चला रखा है। उन्होनें कहा कि 4 जून, 2025 को 18 वर्षीय हिन्दू कन्या लापता होती है, पुलिस रिपोर्ट होती है और कांग्रेस की सरकार हाथ पर हाथ धर कर बैठी रहती है। न तो सरकार का कोई नुमाइंदा, न ही कांग्रेस का कोई पदाधिकारी, न ही कोई मंत्री और विधायक प्रशासन के साथ लड़की को बरामद करने हेतु बैठक करते हैं और न ही लड़की वालों और लड़के वालों से संपर्क संवाद करते हैं। इन्हीं की बेरूखी से गांव के लोग मजबूरन सड़कों पर उतरते हैं और जब वो सड़कों पर अपनी बेटी के लिए आवाज उठाते हैं तो उनके खिलाफ 20 से अधिक सख्त धाराओं में मुकद्मे दर्ज किए जाते हैं जिनमें हत्या के प्रयास का मामला शामिल है।

डाॅ. बिन्दल ने कहा कि जनता के दबाव में, आक्रोश में प्रशासन 14 जून को लड़का और लड़की को बरामद करता है और हमारे लिए, इलाकावासियों के लिए और हिन्दू समुदाय के लिए इससे बड़ी खुशी की कोई बात नहीं हो सकती कि कन्या की सही सलामत घर वापसी हुई है और हम ईलाकावासियों व कन्या के माता-पिता को शुभकामनाएं देते हैं।
डाॅ. बिन्दल ने आरोप लगाया कि काश सरकार के मंत्री, विधायक सरकार के लोग समय रहते प्रशासन और पुलिस पर दबाव बनाते तो कन्या की बरामदगी भी जल्दी होती और ये बवाल भी न होता। सिरमौर जिला के कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन ने मीडिया के सामने इस बात को स्वीकार किया कि पुलिस और प्रशासन ने लड़की ढूंढने में ढिलाई बरती, ये प्रदेश की कांग्रेस सरकार का आईना है।

डाॅ. बिन्दल ने आरोप लगाया कि कन्या की बरामदगी के बाद चंद कांग्रेस के नेता और कुछ मुस्लिम नेता एक मंच पर आकर उपदेश देने में जुट गए। जितने अपशब्द उनकी जुबान पर भाजपा के लिए आ सकते थे वो सारे मीडिया के सामने उगल दिए। काश ये सभी कांग्रेस के नेता और मुस्लिम नेता 4 जून के बाद ही जागृत हो जाते तो क्या बुराई थी।

डाॅ. बिन्दल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के आदेश पर, स्थानीय कांग्रेस नेताओं के ईशारे पर पुलिस, प्रशासन हिन्दु समुदाय के लोगों की प्रताड़ना कर रहा है, धरपकड़ कर रहा है, दहशत का माहौल बनाया है और सब पर हत्या के प्रयास का मामला का मुकद्मा दर्ज कर रहे है जबकि जिन्होनें ईंटे बरसाई जिनके कारण ये मामला शुरू हुआ उनके खिलाफ कोई कार्यवाही न करना ये कांग्रेस की वोट बैंक की नीति है और वोट बैंक के चक्कर में ईलाके का माहौल खराब किया जा रहा है।

डाॅ. बिन्दल ने कहा कि जिला सिरमौर में अवैध खनन का काम धड़ाधड़ चल रहा है। 200-250 टिप्पर प्रति रात जिला सिरमौर से निकलते हैं, कोई पूछने वाला नही है। वो किसकी शह व मिलीभगत से निकल रहे हैं जिसके कारण इतनी कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। जिला सिरमौर की नदियां, नाले, पुलों के आधार को छलनी किया जा रहा है और नशा माफिया पूरे जिले में दनदना रहा है। इस सबके लिए किसी के पास वक्त नहीं है केवल भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं को प्रताडि़त करने, झूठे मुकद्मे बनाने में पुलिस और प्रशासन को नियुक्त कर रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles